आराधना: सावन में मंगलवार को रखा जाता है मंगला गौरी व्रत
Jul 23, 2019, 12:28 PM IST
आज सावन का पहला मंगला गौरी व्रत है. श्रावण मास में जिस तरह से सोमवार व्रत का महत्व है, वैसे ही मंगला गौरी व्रत का भी महत्व है. सावन महीने के मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत होता है, इस दिन शिव प्रिया माता पार्वती का षोडशोपचार पूजन होता है. माता पार्वती के सोलह श्रृंगार की पूजा षोडशोपचार कहलाती है. सावन मास का पहला मंगला गौरी व्रत करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. देखिए, आराधना...