अरबाज ने मनाया नई बीवी का बर्थडे, पैपराजी के भाभी कहने पर बार-बार शरमाईं शूरा
Arbaaz Khan's Wife Sshura Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने अपनी नई दुल्हन शूरा खान का जन्मदिन मनाया. जन्मदिन की पार्टी में शूरा लाल रंग का ब्लेजर पहनकर पहुंची. इस दौरान पैपराजी ने शूरा को 'भाभी' कहकर बुलाया तो वो खूब शरमाते हुए दिखाई दीं.