Arbaaz Khan वाइफ Sshura Khan संग डेट पर निकले, पैप्स ने किया स्पॉट
Arbaaz Khan with Sshura Khan: अरबाज़ खान को वाइफ शूरा खान संग पैप्स ने स्टारबक्स से बाहर आते हुए स्पॉट किया. दोनों ने अपनी इस कॉफी डेट के कैज़ुअल लुक स्टाइल किया था. अरबाज़ जहां ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में दिखे, वहीं शूरा ने व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स कैरी किए थे. दोनों बाहर आते हुए एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे. देखिए वीडियो