Arbaz Khan नई पत्नी के साथ पहुंचे डिनर डेट पर, कैमरे से मुंह छिपाती दिखीं शूरा
अरबाज खान अपनी नई नवेली पत्नी के साथ डिनर डेट पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करना शुरू कर दिया. न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरें जैसे पैपराजी क्लिक करने लगे तो कार में बैठीं शूरा खान बचती नजर आईं. चेहरे को छिपाने की कोशिश की. हालांकि नेटिजेन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने तो ये तक कमेंट कर दिया है कि'हिजाब कहां गया.