Arbaaz Khan Proposes Sshura Khan : शादी के 5 दिन पहले अरबाज ने शूरा को ऐसे किया था प्रपोज, सामने आया वीडियो
Arbaaz Khan Wedding Viral Video: बॉलीवुड कपल अरबाज खान और शूरा खान इन दिनों हनीमून फेज को एन्जॉय कर रहे हैं. कपल 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे है. वहीं अरबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शूरा को पूरी फैमिली के सामने प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शादी के पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. अरबाज ने शादी से 5 दिन पहले रोमांटिक अंदाज में शूरा को शादी के लिए प्रपोज किया.