Arbaaz Khan: हाथों में हाथ थामे पत्नी Shura Khan संग स्पॉट हुए अरबाज खान
Arbaaz Khan: Spotted With Wife: बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल अरबाज खान और शूरा अक्सर एकसाथ स्पॉट होते रहते हैं. अरबाज खान हाल ही में एक रोमांटिक डिनर डेट के बाद पत्नी शूरा के संग नजर आए जहां दोनों ने ट्विनिंग की हुई थी.