Arbaaz-Sshura: पत्नी संग हाथों में हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अरबाज खान
आसिफ खान Fri, 16 Feb 2024-12:40 pm,
Arbaaz-Sshura: अरबाज खान और शूरा खान मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखे गए. इस दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दिए. एयरपोर्ट पर कपल का कूल लुक देख फैस दीवाने हो गए. वीडियो में अरबाज व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक जींस में कैज़ुअल लुक में दिखाई दिए. वहीं, शूरा ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लैक क्रॉप टॉप और पैंट के साथ जैकेट स्टाइल की थी. एयरपोर्ट पर शूरा और अरबाज खान ने चलते-चलते पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए. देखिए वीडियो