Shura Khan Viral Video: पैपराजी के सामने फिर मुंह छिपाते नजर आईं अरबाज की पत्नी शूरा खान, हुईं ट्रोल
Shura Khan Viral Video: अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर लिया. दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. शूरा जब भी कहीं नजर आती हैं उनकी तस्वीर लेने के लिए पैपराजी में होड़ मच जाती है लेकिन शूरा हैं कि अक्सर मुंह छिपाते नजर आती हैं. शूरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराजी को देखते ही दौड़ लगाने लगती हैं और मुंह छिपाते हुए भागते नजर आती हैं.