दूसरी पत्नी संग हनीमून पर निकले अरबाज खान , फिर मुंह छिपाती दिखीं शूरा, Video हो गया Viral
अरबाज खान अपनी नई नवेली पत्नी के साथ हनीमून के लिए निकले तो मीडिया के कैमरों में भी कैद हो गए. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरें जैसे पैपराजी क्लिक करने लगे तो शूरा खान फिर से बचती नजर आईं और अपना चेहरा छिपाने लगीं.