Aries and Taurus Horoscope Today: मेष कूटनीतिज्ञ और चतुर व्यक्ति से बचें, वृष विविध कार्य पर व्यय होगा
Nov 21, 2022, 06:15 AM IST
Aries and Taurus Horoscope Today, November 21: मेष
व्यावहारिक ज्ञान एवं साहसिक कार्य से अपना कार्य निकालें. तर्क वाला वातावरण बनने पर वाकयुद्ध में सफल होंगे. कूटनीतिज्ञ और चतुर व्यक्ति से बचें. मनोरंजन आदि में समय व्यतीत होगा. वृष विविध कार्य पर व्यय होगा. मित्रों से प्रसन्नता मिलेगी. दुखी प्राणी की सहायता करने से लाभ होगा. व्यवहार कुशल रहेंगे, लेकिन जल्दबाजी रहेगी. महिलाएं शृंगार तथा कलात्मक विषयों में व्यस्त रहेंगी.