झूले पर कभी घबराता तो कभी खुद को और बोतल संभालते दिखा बंदर का बच्चा, खूब पसंद आया जानवर का मजेदार अंदाज
Aug 18, 2022, 16:10 PM IST
वीडियो में एक बंदर काली सफेद धारी वाला कपड़ा पहने नजर आया. खूबसूरत ड्रेस के साथ साथ हाथ में बॉटल भी पकड़े दिखाई दिया बंदर और इतना सब कर वो मस्ती में झूला झूलता दिखाई दे रहा था. एक शख्स और था वीडियो में जो इस बंदर को झूला झूलने में उसकी मदद कर रहा था.