Target Killing पर सेना करेगी ये एक्शन, Army Chief General Manoj Pande ने किया साफ
Jan 12, 2023, 19:10 PM IST
Army chief General Manoj Pande ने कहा कि Jammu Kashmir में Counter Infiltration Grid बहुत मजबूत है. सीमा पार से घुसपैठ की तमाम कोशिशों को नाकाम किया गया है. आतंकी जम्मू कश्मीर में Minorities को टारगेट कर रहे हैं. Army chief ये भी साफ कर दिया कि आतंकी और घुसपैठियों को बख्शा नहीं जायेगा.