सोशल मीडिया पर इस चित्रकार की कला के हो रहे हैं चर्चे, जानिये क्यों?
Jun 03, 2022, 12:25 PM IST
आर्टिस्ट अपने घर के अंदर दीवार से एक गिफ्ट बॉक्स सटा कर रख देता है, जिसको वो बड़े सटीक तरीके से फर्श और दीवार के रंग अनुसार रंग देता है. लोग इंटरनेट पर इस चित्रकार की कलाकारी की चर्चा करते नहीं थक रहे.