BJP पर आरोप लगाते हुए क्या बोल पूर्व CM Arvind Kejriwal?
Dec 06, 2024, 17:17 PM IST
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने के लिए आवेदन दिया है। पिछले 1-1.5 महीने में उन्होंने 11,000 लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन दिया है और यह प्रक्रिया चल रही है। आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो स्थानांतरित हो गए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है। हमारे लिए, इन सभी 11,000 आवेदनों की जांच करने के लिए, हमने 500 को यादृच्छिक रूप से जांचा... इन 500 में से, 372 वहीं (अपने पते पर) रह रहे थे... वे कहीं और स्थानांतरित नहीं हुए हैं.