केजरीवाल `हाथ` पकड़ने को बेकरार, कांग्रेस का `झाड़ू` से तौबा-तौबा
Mar 26, 2019, 21:07 PM IST
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के अनगिनत आरोप लगाकर राजनीति में आए केजरीवाल भले ही कांग्रेस से गठबंधन के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हो लेकिन कांग्रेस उनकी गुजारिश पर गौर करने से लगातार कतरा रही है. उम्मीद थी कि आज आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस कोई बड़ा ऐलान करेगी. दिल्ली कांग्रेस के नेता मीडिया से मुखातिब भी हुए लेकिन गठबंधन को लेकर तस्वीर अभी भी धुंधली ही है.