Arvind Kejriwal कब-कहां और क्यों लगाएंगे जनता की अदालत, Sanjay Singh ने दी Full Detail
AAP के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal जल्दी ही जनता की अदालत कार्यक्रम (Janata Ki Adalat) में Delhi के लोगों को संबोधित करेंगे. AAP नेता और राज्यसभा सांसद Sanjay Singh ने ये जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता जब तक ईमानदारी का सर्टिफिकेट देकर अरविंद केजरीवाल को नहीं जीताती है तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.