Records: जानें किस बल्लेबाज ने एशिया कप में जमाई है सबसे ज्यादा धाक, किस गेंदबाज के सामने टीमें हुईं खाक
Thu, 25 Aug 2022-4:25 pm,
Asia Cup 2022: एशिया कप के 15वें सीजन का आगाज 27 अगस्त 2022 से यूएई की सरजमीं पर होने जा रहा है, जिसमें 6 टीमें भाग लेती नजर आयेंगी. एशिया कप के सारे मैच शारजाह और दुबई के मैदान पर 15 दिन के अंदर खेले जायेंगे. 13 मैचों के इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जायेगा. हर 2 साल में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आखिरी सीजन साल 2018 में खेला गया था, जिसके बाद कोरोना वायरस के चलते यह लगातार स्थगित होता रहा और अब 4 साल के अंतराल के बाद आयोजित होने जा रहा है.1983 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले सिर्फ वनडे प्रारूप में किया जाता था लेकिन 2016 से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसमें बदलाव करते हुए आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के अनुरूप प्रारूप तय करने का फैसला किया.