Asia Cup 2022: इतिहस रचने की दहलीज पर कोहली और जडेजा, क्या इस बार तोड़ डालेंगे ये 3 महारिकॉर्ड
Fri, 26 Aug 2022-2:45 pm,
एशिया कप के इतिहास की अगर बात करें तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का नाम लिस्ट में सबसे टॉप पर है. जयसूर्या ने एशिया कप में खेले गये 25 मैचों के दौरान 1220 रन बनाये हैं. 1990 से 2008 के बीच खेले गये इन मैचों में जयसूर्या ने 6 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. जयसूर्या का यह रिकॉर्ड 2008 से ऐसा ही बना हुआ है. हालांकि इस सीजन इस रिकॉर्ड के धराशायी होने की पूरी उम्मीद है जिसे तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली है. रोहित शर्मा एशिया कप में खेले गये मैचों में अब तक 883 रन बना चुके हैं तो वहीं पर विराट कोहली ने 766 रन बनाने का काम किया है. ऐसे में अगर दोनों खिलाड़ी भारत के लिये इस टूर्नामेंट में रनों की बारिश कर देते हैं तो जयसूर्या का यह रिकॉर्ड धराशायी हो जायेगा.