Assam CM Himanta Biswa का Hemant Soren पर तंज ... `जो बाहर आते हैं फिर Jail जाते हैं`
Assam CM Himant Biswa ने Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren को Bail मिलने पर तंज किया है. उन्होंने कहा है कि,"लोग जेल से अंदर जाते हैं और बाहर भी होते हैं और फिर अंदर भी जाते हैं. इसका अकाउंट हम कैसे रख सकते हैं? इसके लिए कोर्ट है.