Assam Flood 2024: असम में बाढ़ से हाहाकार, Kaziranga National Park में 131 जानवरों की मौत
असम में बाढ़ प्रभावित लोग जैसे तैसे अपनी जान बचाने में लगे हैं लोगों का आशियाना उजड़ा तो दूसरे के घर में शरण लेने को मजबूर हैं. बता दें कि इस आसमानी आफत ने केवल इंसान बल्कि जानवरों को भी संकट में डाल दिया है. काजीरंगा नेशनल पार्क में भी आफत टूट पड़ी है. नेशनल पार्क में बाढ़ से 131 जानवरों की मौत हो चुकी है.