बाढ़ से घिरे असम के 35 जिले, राहत- बचाव चला रही सेना, बेघर लोगों की हालत डरा रही
Jun 22, 2022, 23:15 PM IST
असम में इस वक्त कुल 35 ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं, इसके अलावा कई इलाकों में ट्रांसपोर्ट सिस्टम परिवहन संपर्क पूरी तरह टूट गया है. मौजूदा वक्त में एनडीआरएफ और सेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान चला रही है.