Assembly Election Result 2023: त्रिपुरा-नागालैंड में पूर्णबहुमत की ओर BJP, कांग्रेस का खुला खाता
Mar 02, 2023, 15:10 PM IST
नॉर्थ ईस्ट के नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी ने जलवा दिखाया है तो वहीं मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नागालैंड में कांग्रेस ने 2 सीटों के साथ बढ़त बनाई है.