Gemini and Cancer Horoscope Today: मिथुन राशि के लिए शुभ समाचार, कर्क राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान
Oct 17, 2022, 07:30 AM IST
Gemini, Cancer Horoscope Today, October 17: मिथुन राशि वालों का आज का दिन लाभप्रद रहेगा. आज आपको भ्रम में डालने वाली परिस्थितियां भी बनेंगी. काम-धंधा आरंभ में आशा से कम रहेगा. सरकार विरोधी कार्य से बचें. घर में शांति रहेगी.
उपाय - माता लक्ष्मी को गुड़हल का पुष्प अर्पित करें.
कर्क राशि के जातक आज आपका दिन वृद्धिकारक रहेगा. प्रातः काल से ही मन में धन प्राप्ति की तिकड़म लगी रहेगी. मध्याह्न तक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. इसके बाद अचानक ही मेहनत फलीभूत होगी. वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट आनंदित करेगी.
उपाय - गणपति पर दुर्वा अर्पित करें.