Gemini and Cancer Horoscope Today: मिथुन का दिन इस कारण हो सकता है कठिन, कर्क के पीठ में लगातार दर्द रहने की संभावना
Feb 02, 2023, 12:25 PM IST
Gemini, Cancer Horoscope Today, February 02: मिथुन आपकी आत्मविश्वासपूर्ण अपेक्षाएं आपकी आशाओं और इच्छाओं की प्राप्ति का द्वार खोलती हैं. लंबी अवधि के लाभ के लिए स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. बच्चे आपके लिए दिन को बहुत कठिन बना सकते हैं. इस राशि के छात्र पूरा दिन मोबाइल फोन में खोए रह सकते हैं. कर्क गर्दन/पीठ में लगातार दर्द रहने की संभावना बनी रह सकती है. आज आराम करना आपके लिए बेहद जरूरी होगा. आपका आर्थिक जीवन आज समृद्ध रहेगा. साथ ही आपको अपने कर्ज या चल रहे कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है. विदेश व्यापार से जुड़े लोगों को आज मनमाफिक परिणाम मिलने के आसार हैं.