Libra and Scorpio Horoscope Today: तुला किसी तीसरे की बात सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई राय न बनाएं, वृश्चिक का जीवनसाथी आपकी किसी योजना में बाधा डाल सकता है
Feb 02, 2023, 07:15 AM IST
Libra and Scorpio Horoscope Today, February 02: तुला वृश्चिक का राशि फल बेवजह अपनी निंदा करना आपके मनोबल को कम कर सकता है. एक से अधिक स्रोतों से धन लाभ का योग बन रहा है. आपके माता-पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. किसी तीसरे की बात सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई राय न बनाएं. वृश्चिक का राशि फल भागदौड़ भरे दिन के बावजूद सेहत उत्तम बनी रहेगी.पैसों से जुड़े मामलों को लेकर जीवनसाथी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है. आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके आस-पास के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा. जीवनसाथी आपकी किसी योजना में बाधा डाल सकता है.