मेष राशि के लोग करें ये उपाय जानें कैसा होगा वृष राशि के जातकों का दिन
Jun 23, 2022, 07:55 AM IST
मेष राशि के लिए आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा. धर्म-कर्म के प्रति आज निष्ठा रहेगी दान पुण्य करने के अवसर सुलभ होंगे. निकट भविष्य में लाभ मिलेगा. ज्यादा धन कमाने की कामना से आज कुछ जोखिम उठा सकते हैं. सहज रूप से जितना मिले उसमें संतोष करें. घर की सुख शांति वाणी पर नियंत्रण पर निर्भर रहेगी. शुभ अंक- 3. शुभ रंग- पीला. उपाय- केसर का तिलक करें.
वहीं वृष राशि के बारे में बात करें तो इनके लिए आज का दिन मिला-जुला फल देगा. कार्य क्षेत्र की गतिविधियां आपकी सोच के विपरीत रहेंगी. सहकर्मी अथवा कर्मचारी आपकी अनदेखी का फायदा उठाने से चूकेंगे नहीं. लोग अपना हित साधने के लिये आपके नुकसान की परवाह नही करेंगे. सही समय पर कार्य पूर्ण ना होने पर व्यावसाय प्रभावित होंगे.