मिथुन राशि के घर परिवार में रहेगा ये माहौल, कर्क राशि वाले इस भगवान का करें दर्शन
Jun 22, 2022, 07:50 AM IST
मिथुन राशि के जातकों को लोगों पर बेवजह शक करना पड़ सकता है भारी. पड़ सकता है. परिवार का वातावरण बेहद खुशनुमा रहेगा. आज आपके घर में किसी आगंतुक के आने की संभावना है. वहीं अगर कर्क राशि की बात करें तो आज कोई नापसंद कार्य मजबूरी में करना पड़ेगा. वातावरण अशांत रहेगा. व्यक्तिगत मामले हो सकते हैं सार्वजनिक. इस कारण प्रतिष्ठा में कमी होगी.