मिथुन राशि के जातक न करें ये काम, कर्क राशि के लोग ऐसे दिन को बनाएं शुभ
Jun 23, 2022, 07:50 AM IST
मिथुन राशि के जातक आज दिन के आरंभ से ही मानसिक रूप से स्फूर्ति रहेगी. सेहत उत्तम रहने पर भी आलस्य नहीं जाएगा. आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमें सफलता रहेगी. लेकिन कार्य आरंभ से पहले भ्रमित होने से बचें. धन की आमद में पिछले दिनों से सुधार होगा. वहीं कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सम्पन्नता कारक रहेगा. दिन के आरंभिक भाग में किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का निर्णय लेने में दुविधा होगी, लेकिन परिजन अथवा अन्य किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन इससे बाहर निकलेगा. कार्य-व्यवसाय में भाग्य का साथ मिलने पर प्रतिस्पर्धा के बाद भी संतोषजनक लाभ पा लेंगे. आरोग्य के ऊपर खर्च होगा. उपाय- आज हल्दी का तिलक करें.