सिंह राशि के लोग इस उपाय को अपना कर अशांति को रोकें, जानें कन्या का हाल
Jun 23, 2022, 08:30 AM IST
सिंह राशि के जातकों के व्यक्तित्त्व में विकास होगा. वाणी में मिठास रहेगी, लेकिन मन मे कड़वाहट परिजनों से नहीं छुपा सकेंगे. कार्य क्षेत्र पर किस पुरानी बात को लेकर वैर भाव बढ़ेगा. प्रलोभन से बचें अन्यथा पुराने व्यवसायिक संबंध खराब हो सकते हैं. घरेलू कामों की अनदेखी अशान्ति फैला सकती है. उपाय– शालिग्राम जी पर तुलसी अर्पित करें. अगर बात करें कन्या राशि कि तो उनके लिए आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा. दिन का पहला भाग नासमझी के कारण व्यर्थ खराब होगा. जो निर्णय सही लग रहे होंगे वह अंत समय में गलत सिद्ध होंगे. धन संबंधित व्यवहार आज सोच समझकर ही करें. धन लाभ में कमी आने से भी परेशान रहेंगे.