तुला राशि वालों के विरोधी भी हो जाएंगे फैन, करें ये उपाय, वृश्चिक राशि वालें जरूर करें ये काम
Jun 22, 2022, 08:00 AM IST
तुला राशि के जातकों में आज आलस्य रहेगा, छोटे मोटे दैनिक कार्य भी देर से होंगे. दायित्वों की पूर्ति के लिये समय और धन खर्च होगा. विचार मंथन अधिक होगा. आपकी बातों का विरोध करने वाले भी आज आपका समर्थन करेंगे. संध्या का समय मनोकामना पूर्ति वाला रहेगा. सेहत आज उत्तम रहेगी. ओम गं गणपतये नमः का उच्चारण करना शुभ रहेगा. अगर बता करें वृश्चिक की तो आज का दिन प्रतिकूल बना रहेगा. सोच समझकर ही अथवा किसी के परामर्श के बाद ही कोई काम करें. गुस्से में बेतुकी बातें बोलना कलह को बढ़ाएगा.आज आपको किसी वरिष्ठ से विशेष मार्गदर्शन मिलेगा.