तुला राशि के जातकों का होगा ये हाल, जानें वृश्चिक के जातकों का कैसा होगा दिन
Jun 23, 2022, 08:25 AM IST
तुला राशि वाले आज मानसिक रूप से निश्चिंत रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे. अतिरिक्त आय बनाने के लिये जोड़ तोड़ करेंगे. लाभ विलंब से सही लेकिन होगा जरूर. व्यापार में विस्तार कर सकते हैं. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का उच्चारण करें. अगर बता करें वृश्चिक की तो आज के दिन आप कुछ अभाव का अनुभव करेंगे. फिर भी परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेना ही बेहतर समझेंगे. मन की इच्छाओं को मारना आंतरिक दुख का कारण बनेगा. कार्य क्षेत्र से लाभ की आशा अन्य दिनों की तुलना में कम रहेगी. व्यावसायिक पार्टनर आपके विचार से असंतुष्ट रहेंगे.