Libra and Scorpius Horoscope Today: तुला राशि वाले इस काम से बचें, वृश्चिक राशि वालों के लिए बन रहा ये खास योग
Mar 23, 2023, 09:00 AM IST
Libra, Scorpius Horoscope Today: तुला राशि वालों के दांपत्य जीवन में कलह का योग आज खत्म होने के आसार हैं. किसी के साथ धोखेबाजी ना करें, पुरानी से पुरानी बीमारी आज खत्म होती हुई दिखाई दे रही है.वृश्चिक राशि वाले जरूरतमंदों को खानपान की वस्तु का दान करें, नशे की चीजों से परहेज करे, व्यापार में आज सफलता का योग है.