मिथुन राशि के जातक अगर यहां चूके तो विरोधियों को हो जाएगा फायदा, लाभ के लिए इस मंत्र का करें उच्चारण
Jun 25, 2022, 08:20 AM IST
मिथुन के जातकों को आज लाभ पाने के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन दुविधा के कारण प्रतिस्पर्धी इसका लाभ उठा सकते हैं. कार्य व्यवसाय से आज उन्नति की आशा लगा सकते हैं. दोपहर तक कि भागदौड़ एक समय व्यर्थ होती प्रतीत होगी. धैर्य रखें. उपाय- ओम शं शनैश्चराय नमः का उच्चारण करें. अगर बात करें कर्क राशि के लोगों की आज असमंजस की स्थिति के कारण कार्य शून्य रहेगा. जो करना चाहेंगे वातावरण उसके विपरीत बनेगा. लेकिन धर्य रखें ये परेशानी कुछ समय के लिये ही रहेगी. मध्याह्न बाद से स्थिति अनुकूल बनने लगेगी. पारिवारिक स्थिति दिन की अपेक्षा संध्या बाद बेहतर अनुभव होगी. उपाय- पीपल पर जल अर्पित करें.