मकर के जातकों को ऐसे मिलेगा सम्मान, जानें धनु के राशि को कैसे होगा लाभ
Jun 25, 2022, 08:41 AM IST
धनु के जातक आज कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय ना लें. दिनचर्या आज अस्त व्यस्त अधिक रहेगी मन मे नकारात्मक भाव आएंगे. कार्यों के प्रति लापरवाह भी रहेंगे. मशीनरी वाले कार्यों में अतिरिक्त सावधानी बरतें. पुराना रोग फिर से बन सकता है, संयम बरतें. उपाय- शमी के पास एक दीपक प्रज्जवलित करें. वहीं मकर के जातक आज आप सम्मान पाने के हकदार बनेंगे. आर्थिक उलझनें किसी ना किसी रूप में परेशान करेंगी. किसी बुजुर्ग व्यक्ति का सहयोग मिलने से थोड़ी उलझनों से राहत मिलेगी. गृहस्थ अथवा रिश्तेदारी में ना चाहते हुए भी खर्च करना पड़ेगा. पारिवारिक वातावरण में शांति रहेगी. उपाय- काले उड़द का दान करना शुभ हरेगा.