कुंभ राशि के जातकों के लिए सिद्धि दायक होगा आज का दिन, मीन राशि के लोग करें ये उपाय
Jun 26, 2022, 08:15 AM IST
कुंभ के जातकों के लिए आज का दिन सिद्धि दायक रहेगा. कोई भी कार्य करने से पहले उसके विषय मे बारीकी से अध्ययन करें. आज थोड़े से परिश्रम से बड़ा कार्य पूर्ण कर सकेंगे. छोटी मोटी गलतफहमियां बनेगी. सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी. उपाय- किसी साधू को अंग वस्त्र का दान करें. मीन के जातकों के लिए आज का दिन संभावनाओं पर ज्यादा केंद्रित रहेगा. परिश्रम करने में कमी नहीं रखेंगे, धैर्य रखें. मध्याह्न तक का समय उदासीनता में बीतेगा इसके बाद व्यस्तता बढ़ेगी. कार्य व्यवसाय में गति आने से लाभ की संभावना जागेगी. आज किसी वरिष्ठ का मार्गदर्शन का प्राप्त होगा. उपाय- माँ लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहेगा.