कुंभ राशि के लोग न करें ये काम वरना लंबे समय तक पड़ेगा पछताना, मीन के जातक शत्रु से रहेंगे परेशान
Jun 27, 2022, 08:10 AM IST
कुंभ के जातकों के द्वारा कोई ऐसा काम हो सकता है जिसका पछतावा लंबे समय तक रहेगा. भागदौड़ व्यर्थ लगेगी. फिर भी व्यवहार पूर्ति के लिये करनी पड़ेगी. समय आकस्मिक लाभ दिलाएगा. धन निवेश से ना डरें. शुभ समाचार समाचार मिल सकता है. धैर्य रखें. उपाय- शिव स्तोत्र का पाठ करना शुभ रहेगा. वहीं मीन के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा. आज एक समय मे मन दो कार्यों में भटकने के कारण पूरी सफलता नहीं मिल पाएगी. किसी पुराने मित्रों से आज मुलाकात हो सकती है. आज शत्रु से घिरे हुए महसूस करेंगे. उपाय- शिव का अभिषेक करें.