मेष राशि के जातकों की होगी सुख में वृद्धि, वृष राशि के लोग ऐसे पा सकेंगे धन
Jun 27, 2022, 08:00 AM IST
मेष राशि के जातकों को आज के दिन सुख की वृद्धि होगी, लेकिन कार्य गति थोड़ी धीमी रहेगी. कार्य-व्यवसाय से लाभ आशाजनक रहेगा फिर भी संतोष नहीं होगा. अधिक पाने की लालसा परेशानी में डालेंगी, धर्य से काम लें. शुभ अंक- 6. शुभ रंग- गुलाबी. उपाय- ओम सोमाय नमः का उच्चारण करें. वहीं अगर वृष की बात करें तो आज के दिन मन कार्य में आ रही बाधा के कारण अशांत रहेगा. शारीरिक सामर्थ्य भी आज कम ही रहेगा फिर भी जबरदस्ती करेंगे. व्यवसायी वर्ग अधूरे कार्य पर ज्यादा ध्यान दें. आज धन पाने का यही एक साधन है. लोभ से दूर रहें. उपाय- देवी दुर्गा को एक पुष्प अर्पित करें.