मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन ऐसे होगा अनुकूल, जानें कर्क राशि के लोगों का हाल
Jun 27, 2022, 08:05 AM IST
मिथुन के लिए आज का दिन होगा अनुकूल. जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें अन्य लोगों की तुलना में सफलता मिल सकती है. लेकिन व्यावहारिकता की कमी अथवा स्वार्थी वृति कुछ अभाव भी बनाएगी. घर का वातावरण छोटी मोटी उलझनों को छोड़ ठीक ही रहेगा. उपाय- पक्षियों को चारा खिलायें. कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन आपके पक्ष में रहेगा, लेकिन आज आपके अंदर समझ की कमी भी रहेगी. सही की जगह गलत बातों का समर्थन करना वैचारिक मतभेद बनाएगा. कार्य व्यवसाय एवं दैनिक कार्यों में आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, लेकिन इसका परिणाम सकारात्मक ही रहेगा. सेहत में सुधार होगा. उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.