तुला राशि को मिलेगी आज ये नई खुशी, वृश्चिक के जातकों को ऐसे मिलेगा लाभ
Jun 27, 2022, 08:05 AM IST
तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन आपको कोई नई खुशी देकर जाएगा. धन लाभ उम्मीद ना होने पर भी अकस्मात होगा. कार्यों के प्रति गंभीर रहेंगे. धैर्य ना खोएं, देर से ही सही सफलता मिलेगी. परिवार के बुजुर्ग अनदेखी होने पर व्यथित होंगे. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. उपाय- गाय को रोटी खिलाना शुभ रहेगा. वहीं वृश्चिक के जातकों के लिए आज दिन धैर्य से ही बिताने में ही भलाई है. मेहनत करने पर तुरंत लाभ की आशा ना रखें. आज किया परिश्रम का फल संध्या बाद से दिखने लगेगा. घर का कोई सदस्य जिद पर अड़ेगा, जिससे कुछ समय के लिये शांति भंग होगी. उपाय- सफेद वस्त्र का दान कीजिए.