कुंभ राशि के लोग जानें उन्हें कब मिलेगा परिश्रम का फल, मीन के जातक को करनी होगी कड़ी मेहनत
Jun 28, 2022, 08:20 AM IST
कुंभ राशि के लोग आज भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसी में विलंब होगा, फिर भी प्रयास करना ना छोड़ें. मेहनत का फल संध्या में कम ही सही, लेकिन मन में संतोष होगा. कार्य व्यवसाय में आज सहयोगियों की कमी अखरेगी. संध्या बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी. उपाय - बंदरों को गुड़-चने खिलायें. वहीं मीन के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिये आर्थिक दृष्टिकोण से पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा. दिन का आरंभिक भाग किसी से किया वादा पूरा करने में व्यतीत होगा. आज खर्च ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा. ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. शरीर में शिथिलता रहेगी. उपाय- ओम हनुमते नमः का उच्चारण करें.