मेष राशि के लोग गृह क्लेश दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, वृष के जातक करें ये काम
Jun 28, 2022, 08:15 AM IST
मेष राशि के जातक को आज भी घरेलू एवं आर्थिक समस्याएं दुखी करेंगी. परिवार में आज भी किसी ना किसी कारण से आपसी खींचतान बनी रहेगी. कार्यों में अधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी. धन संबंधित व्यवहारों में स्पष्टता रखें. उपाय- सुख प्राप्ति के लिए केसर का तिलक करना शुभ रहेगा. वृष के लिए आज का दिन आपके लिए कुछ राहत लेकर आएगा. फिर भी आज बेतुकी बयानबाजी व आवेश को नियंत्रण में रखें, वरना बनते कार्य अधिक उलझ जाएंगे. भविष्य की कार्य योजना बना कर रखें. लाभ का समय निकट ही है. उपाय- सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा.