सिंह राशि के लोग पैसे के लिए करें ये उपाय, जानें कन्या राशि के जातक क्या करें
Jun 28, 2022, 08:20 AM IST
सिंह के लिए आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. दिन के आरंभ में थोड़ा आलस्य रहेगा, लेकिन अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की चिंता रहने से कार्यों में निष्ठा से लग जाएंगे. सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्यवाही भी मध्याह्न बाद तक लंबित रहेगी. संध्या के आस-पास इनमें गति आने लगेगी. उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें. वहीं कन्या राशि के जातक आज दिन के आरंभिक भाग को छोड़ शेष दिन आशा के अनुकूल रहेगा. दिन के आरंभ में उलझनों के कारण दुविधा रहेगी, लेकिन शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट होने से बनाई हुई योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ने लगेंगी. आर्थिक मामलों में परिवार की मदद करेंगी. उपाय- मंदिर में चूरमे का भोग लगाएं.