ऐसा होगा तुला राशि के घर का हाल, जानें वृश्चिक का हाल
Jun 28, 2022, 08:15 AM IST
तुला राशि के लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, दिन के मध्याह्न तक कार्य निर्विघ्न चलेंगे. व्यवसाय में पुराने कार्यों से धन की आमद होगी. नए अनुबंध मिलने में उलझनें आएंगी. घर का वातावरण मध्याह्न तक शांत रहेगा, इसके बाद उथल पुथल मचेगी. उपाय- नए वस्त्र ना पहनें. वहीं वृश्चिक राशि के लोग आज अपने कार्य को लेकर गंभीर रहेंगे, जिसका लाभ मिलेगा. आज आपके व्यक्तित्त्व में परिवर्तन देखने को मिलेगा. संध्या के आसपास अकस्मात धन प्राप्ति हो सकती है. बड़े भी आज आपके पक्ष में रहेंगे. खान-पान संयमित रखें. उपाय- लाल कलावा, रक्षा सूत्र धारण करना शुभ रहेगा.