धनु के जातकों को ऐसे होगा धन लाभ, मकर राशि के लोग अपनाएं ये उपाय
Jun 28, 2022, 08:20 AM IST
धनु के लिए आज मन काल्पनिक दुनिया में रहेगा, जिस वजह से कार्यों में विलंब होगा. धन लाभ के लिए आज जोड़तोड़ वाली नीति अपनानी पड़ेगी. संध्या के समय किसी कार्य से अकस्मात धन लाभ हो सकता है. मन में गुस्सा रहेगा. उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा. मकर के लोगों के लिए आज अधिकतर कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे. आज आपको जिस जगह से हानि की उम्मीद रहेगी वहां से भी अकस्मात लाभ के समाचार मिल सकता है. दिन भर की गतिविधियों का संध्या के समय आकलन करने पर संतोष की अनुभूति होगी. ठंडे पदार्थों का सेवन संयमित करें. उपाय- घर में घी का दीपक प्रज्वलित करें.