मीन राशि के लोगों को होगी सफलता की प्राप्ति, कुंभ राशि के लोगों को होगा लाभ
Wed, 29 Jun 2022-8:30 am,
कुंभ के लिए आज आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे जो आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे. शाम को बाहर घूमने जा सकते हैं. किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा.
उपाय – पालक का दान करना शुभ रहेगा.
अगर बात करें मीन की तो आज के दिन जीत आपके दिल को ख़ुशी से भर देगी. अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. कारोबार में सामान्य लाभ के अवसर हैं। संतान पक्ष से निराशाजनक समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
उपाय – गौ को चारा खिलाएं.