Asus का नया लैपटॉप लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
Tue, 14 Dec 2021-9:45 pm,
Asus का नया लैपटॉप Chromebook CX1101 भारत में लॉन्च हो गया है. इस लैपटॉप को HD एंटी-ग्लेयर LCD स्क्रीन के साथ 1336 x 786 पिक्सल रेजलूशन के साथ लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस में 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर HD स्क्रीन है और यह डुअल-कोर Intel Celeron N4020 प्रोसेसर से लैस है. 4GB RAM के साथ इसमें 3-cell 42Whr बैटरी है. कंपनी का कहना है कि इसकी बेटरी 13 घंटे का बैकअप दे सकती है. जो कि USB-C पोर्ट की 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 19 हजार 999 होगी.