Asus का नया लैपटॉप लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

Tue, 14 Dec 2021-9:45 pm,

Asus का नया लैपटॉप Chromebook CX1101 भारत में लॉन्च हो गया है. इस लैपटॉप को HD एंटी-ग्लेयर LCD स्क्रीन के साथ 1336 x 786 पिक्सल रेजलूशन के साथ लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस में 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर HD स्क्रीन है और यह डुअल-कोर Intel Celeron N4020 प्रोसेसर से लैस है. 4GB RAM के साथ इसमें 3-cell 42Whr बैटरी है. कंपनी का कहना है कि इसकी बेटरी 13 घंटे का बैकअप दे सकती है. जो कि USB-C पोर्ट की 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 19 हजार 999 होगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link