एथलीट के अद्भुत आइस स्केटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
May 30, 2022, 18:45 PM IST
लीज़ा लोवे न्यू यॉर्क - अमेरिका स्थित एक प्रतिष्ठित आइस स्केटर हैं जो सोशल मीडिया में अपने कला प्रदर्शन के चलते चर्चो में रहती हैं. लीज़ा का एक नया वीडियो आजकल इंस्टाग्राम पर हो रहा है वायरल, इस वीडियो मे आप लीज़ा को कमाल का करतब बड़े ही सलीके से करते हुए देख सकते है.