गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले ही भयानक मसल क्रैंप, देखें ऐया क्या हुआ कि उसके हौसले को लोगों ने किया सलाम
Aug 19, 2022, 14:05 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एथलीट अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए आता है और जैसे ही घुटनों पर बैठता है, उसे भयानक मसल क्रैंप होता है और वह चीखने लगता है. फिर उसके दो साथी आते हैं और मसल क्रैंप को ठीक करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद उसे सहारा देकर उठाते हैं. तब जाकर वह रिंग के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता है.