Atiq Ahmed News: पलटने से बची अतीक अहमद की गाड़ी, खौफ में माफिया | Atique Ahmed
Mar 27, 2023, 20:50 PM IST
Atiq Ahmed News: गाड़ी पलटने से लेकर एनकाउंटर के डर के बीच साबरमती से प्रयागराज तक का सफर माफिया अतीक अहमद के लिए धड़कने बढ़ाने वाला है. इस बीच अतीक की सांसे उस वक्त थम गई होंगी जब उसकी गाड़ी टकरा गई. हालांकि पलटने से बाल-बाल बच गई.उधर उमेश पाल की मां (Umesh Pal Mother) ने अतीक अहमद के लिए मौत की सजा की मांग की है.