Atiq Ashraf Shot Dead: अतीक-अशरफ की हत्या के बाद Akhilesh, Mayawati, Owaisi का वार, CM Yogi सख्त
Apr 16, 2023, 18:25 PM IST
Atiq Ashraf Shot Dead: माफिया डॉन अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद से हड़कंप मच गया है. शनिवार को प्रयागराज में UP Police की कस्टडी में हुई हत्या के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सियासी गलियारों में विपक्ष हमलावर (Opposition Parties On Atiq Ashraf Murder) हो गया है और Yogi Govt को घेर रहा है. देखिए Akhilesh Yadav, Mayawati, Asaduddin Owaisi और Kapil Sible समेत किसने क्या कहा.